चार अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार
लाखों के आभूषण, नगदी और मोटरसाइकिल बरामद
वाराणसी (जनवार्ता)। कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतरजनपदीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। लालपुर थाने की टीम ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से लाखों रुपये के आभूषण, नकदी और चोरी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई।

रामजानकीपुरम, लमही निवासी अमित कृष्ण राय ने शिकायत की थी कि 31 दिसंबर की रात वे गांव गए थे और लौटने पर घर में सेंध लगाकर चोरी हुई। चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट ली। गिरफ्तार आरोपियों में सरगना दीपक पटेल (पुत्र महेंद्र पटेल, बड़ा लालपुर स्टेडियम, शिवपुर), अभिषेक राजभर (पुत्र अशोक राजभर, लमही), आयुष उर्फ लड्डू (पुत्र दिनेश विश्वकर्मा, हासिमपुर, लालपुर पांडेयपुर) और मनोज पटेल (पुत्र शोभनाथ पटेल, मढवा, लालपुर पांडेयपुर) शामिल हैं।
बरामदगी में चार कंगन, दो झुमके, लक्ष्मी नारायण और शेषनाग की मूर्ति, 6 चांदी के सिक्के, एक चांदी की मछली, एक चांदी का चम्मच, 5 जोड़ी चांदी के पाचल, 21 चांदी की बिक्रिया, 1870 रुपये नकद और अपाचे मोटरसाइकिल शामिल है। एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि आरोपी नशे की लत के कारण पहले भी कई चोरियों में शामिल रहे हैं और जेल जा चुके हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है। लालपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह की टीम ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई। यह सफलता वाराणसी पुलिस की अपराध नियंत्रण में बढ़ती सक्रियता को दिखाती है।

