निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) : लंका पुलिस ने एक निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार और कॉपर पाइप चोरी करने के मामले में चार शातिर चोरों को महज दो दिनों के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

शनिवार को पीड़ित ने थाना लंका में शिकायत दर्ज कराई कि उनके निर्माणाधीन मकान से बिजली का तार और कॉपर पाइप चोरी हो गया है। इस शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई। सोमवार को मुखबिर से खास सूचना मिली कि चोरी से जुड़े चार संदिग्ध चोर रविंद्रपुरी अस्सी नाले के पास खड़े हैं, उनके पास झोले में चोरी का तार और अन्य सामान है तथा वे कहीं भागने की फिराक में हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर चारों शातिर चोरों को घेर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों के कब्जे से बिजली का तार, चोरी के उपकरण जैसे पिलास, पेचकश, हथौड़ा तथा कुल दो हजार सात सौ रुपये नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गए चोरों में दयाशंकर पटेल उम्र 38 वर्ष नरिया थाना लंका, गोलू शर्मा पुत्र बचानु शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी करौंदी थाना चितईपुर, मनीष सुबेदार पाण्डेय उम्र 28 वर्ष निवासी भगवानपुर थाना लंका तथा राजू खान पुत्र शहनवाज खान उम्र 28 वर्ष निवासी साकेत नगर थाना लंका शामिल हैं।
राजू खान पर पहले भी भेलूपुर और लंका थाने में चोरी से संबंधित दो मुकदमे दर्ज हैं। वहीं गोलू शर्मा का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है जिसमें कई बार चोरी, माल बेचने और छिपाने के मामले दर्ज हैं तथा गिरोहबंद अपराध निवारण अधिनियम के तहत भी मुकदमा चल रहा है।
गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार म.उ.नि. शिप्रा सिंह, उ.नि. अनुज सिंह, अभय नारायण सिंह तथा का. हरिभवन, सिद्धार्थ कुमार, अमित शुक्ला, कृष्णकांत पाण्डेय, सूरज सिंह और पवन कुमार शामिल रहे।

