कांवड़ियों की सेवा लगा निःशुल्क शिविर
पूरे सावन भर रहेगी सेवा जारी
वाराणसी ( जनवार्ता )। सावन के प्रथम सोमवार को प्रयागराज से बाबा काशी विश्वनाथ का जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों की सेवा के उद्देश्य से मोहन सराय लहरतारा रोड स्थित जीटी रोड किनारे सी एस इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी द्वारा एक विशाल नि:शुल्क सेवा शिविर स्थापित किया गया। यह शिविर पूरे सावन माह तक संचालित रहेगा।
पिछले वर्षों की भांति इस बार भी शिविर में कांवरियों के लिए भोजन, नाश्ता, फलाहार, शीतल जल, दवाएं, शौचालय, स्नान और विश्राम हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। शिविर में लगभग 50 गद्दों और चौकियों के साथ कूलर व पंखों की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रा की थकान उतारने में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
रविवार भोर से ही ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ कांवड़ियों का आना आरंभ हो गया था। यहां पहुंचे भक्तों ने प्रसाद स्वरूप मिष्ठान्न, फलाहार व भोजन का सेवन किया। शिविर में तैनात सेवकों ने कांवरियों के पैरों के छालों पर मरहम-पट्टी की, थके यात्रियों के पैरों को गर्म पानी से धोकर राहत पहुंचाई।
शिविर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें कांवड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर शिवभक्ति में डूबने का अनुभव प्राप्त किया। श्रद्धा, सेवा और समर्पण का यह अद्भुत संगम पूरे सावन माह तक श्रद्धालुओं को मिलता रहेगा।