प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रोहनिया में निःशुल्क स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर संपन्न
वाराणसी (जनवार्ता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर, काशी विद्यापीठ में *स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान* और आठवें पोषण माह के शुभारंभ के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने शिविर में आयुष्मान कार्ड और क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया।
शिविर में अपना दल (एस) के 12 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया, जिन्हें विधायक डॉ. सुनील पटेल ने अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. रामबली सिंह ने बताया कि शिविर में 1524 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई, जिसमें शुगर, बीपी, नेत्र परीक्षण, गर्भवती महिलाओं और सामान्य रोगियों का उपचार शामिल था। सभी मरीजों को जांच के बाद निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं।
इसके अतिरिक्त, विधान परिषद सदस्य व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, युवा मंच जिलाध्यक्ष मानस पटेल, राजकुमार वर्मा, श्याम बली पटेल, अनिल पटेल, आदर्श पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह आयोजन स्वास्थ्य जागरूकता और सामुदायिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसने स्थानीय समुदाय में सकारात्मक प्रभाव डाला।