बड़ी ईदगाह पुराने पुल पर पढ़ी गई अगहनी जुमे की नमाज

बड़ी ईदगाह पुराने पुल पर पढ़ी गई अगहनी जुमे की नमाज

बुनकर समाज के सैकड़ों लोग शामिल

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। बुनकर बिरादराना तंजीम की ओर से शुक्रवार को अगहनी जुमे की नमाज बड़ी ईदगाह पुराने पुल (बायसी) में तंजीम के सरदार हाजी मोइनुद्दीन की अध्यक्षता में अदा की गई। इस अवसर पर बुनकर समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और देश की सलामती व भाईचारे के लिए दुआएं मांगी गईं।

नमाज के दौरान रोजी-रोजगार में बरकत, मुल्क की अमन-ओ-अमान और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बरकरार रहने के लिए अल्लाह से रो-रोकर दुआ की गई। कार्यक्रम में बड़ी ईदगाह मस्जिद के इमाम मौलाना शकील, हाजी बाबूलाल, हाजी बाबू, हाजी हाफिज, नासिर हाजी, रियाज पार्षद, डॉक्टर इम्तियाज, हाजी वकास सहित तंजीम के कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।

यह आयोजन बुनकर समाज की एकता और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बना, जहां सभी ने मिलकर देश की खुशहाली की कामना की।

इसे भी पढ़े   जीआरपी : टॉप-10 अपराधी चोरी के मोबाइलों के साथ गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *