अगस्त का वेतन न मिलने से शिक्षकों में रोष
अगले सप्ताह धरना प्रदर्शन की चेतावनी
वाराणसी (जनवार्ता)। अगस्त माह का वेतन न मिलने से शिक्षकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। शिक्षकों को उम्मीद थी कि सितंबर के आरंभ में वेतन मिल जाएगा, लेकिन बजट न आने के कारण भुगतान नहीं हो सका, जिससे वे निराश हैं।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि वित्त नियंत्रक प्रयागराज से लेखा कार्यालय द्वारा पहले ही बजट की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक बजट उपलब्ध नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने से शिक्षकों द्वारा लिए गए लोन की ईएमआई कटौती भी नहीं हो सकी है, जिसके कारण आर्थिक और मानसिक दबाव बढ़ गया है।
शिक्षक नेता ने यह भी आरोप लगाया कि “विभागीय दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी बेसिक स्कूलों की जांच कर रहे हैं, जिससे शिक्षकों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा है। ऐसे में समय से वेतन न मिलना और भी गंभीर समस्या है।”
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि बजट की त्वरित व्यवस्था कर वेतन भुगतान नहीं किया गया तो अगले सप्ताह शिक्षक संघ धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। इस स्थिति की संपूर्ण जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग की होगी।