काशी विश्वनाथ धाम में गणेश चतुर्थी उत्सव: श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, गूंजे हर हर महादेव के जयकारे
वाराणसी, (जनवार्ता)।भाद्रपद मास की कृष्णपक्ष चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धा और उल्लास के साथ गणेश उत्सव मनाया गया। भगवान शिव और माता पार्वती के प्रिय, प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी का पूजन विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, काशीवासी, मंदिर न्यास के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे। अनुष्ठान का संचालन डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार, सहयोगी अर्चक एवं शास्त्रियों द्वारा किया गया।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन मंगलमूर्ति गणेश जी का अवतरण हुआ था। उन्हें रिद्धि-सिद्धि के दाता, विघ्नहर्ता और सुख-समृद्धि प्रदाता कहा गया है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं के मंगल और मनोरथ पूर्ण होने की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
धाम परिसर में पूरे दिन “जय श्री गणेश” और “हर हर महादेव” के उद्घोष गूंजते रहे।