चिट फंड घोटाले के नाम पर महिला से गैंगरेप

चिट फंड घोटाले के नाम पर महिला से गैंगरेप

तीन आरोपी गिरफ्तार

rajeshswari

वाराणसी (जनवर्ता) : रामनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चिट फंड कंपनी के एजेंटों ने निवेश के लालच में फंसाई गई एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पांच लाख रुपये निवेश किए थे, लेकिन कंपनी के बंद हो जाने के बाद पैसे लौटाने के बहाने उसे फंसाया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

घटना का विवरण
रामनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि चिट फंड कंपनी से जुड़े पांच एजेंटों ने उसे आकर्षक रिटर्न का लालच देकर पांच लाख रुपये निवेश कराए थे। कुछ दिनों बाद कंपनी अचानक बंद हो गई, जिसकी जानकारी मिलते ही महिला ने एजेंटों से अपने पैसे वापस मांगना शुरू कर दिया। एजेंटों ने शुरू में टालमटोल की, लेकिन जैसे-जैसे दबाव बढ़ा, उन्होंने महिला को धमकियां देनी शुरू कर दीं।

महिला का आरोप है कि मार्च 2025 में जब वह पैसे तगादा करने कंपनी पहुंची, तो एजेंटों ने उसे शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद सभी ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जैसे-तैसे होश आने पर वह घर लौटी और परिजनों को सारी घटना बता दी। परिजनों के साथ थाने पहुंची, लेकिन वहां प्रारंभिक सुनवाई न होने पर उसने मुख्य न्यायधीश (पंचम) की कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई।

कोर्ट के सख्त निर्देश पर रामनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। सूजाबाद निवासी अंशुल केसरी, शिव केसरी, आदमपुर निवासी विधानचंद्र, रामनगर गोलाघाट निवासी कृष्ण कुमार और दर्शन दास के खिलाफ IPC की धारा 376D (सामूहिक दुष्कर्म), 328 (नशीला पदार्थ पिलाकर अपराध) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इनमें से अंशुल केसरी, शिव केसरी और विधानचंद्र को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाकी दो आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

इसे भी पढ़े   काशी के इस मंदिर में दर्शन मात्र से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है

चिट फंड का जाल
जांच में पता चला है कि आरोपी चिट फंड कंपनी के एजेंट थे, जो ग्रामीण इलाकों में निवेशकों को लुभाने का काम करते थे। कंपनी ने कई लोगों से लाखों रुपये इकट्ठा किए, लेकिन बिना कोई निवेश किए ही गायब हो गई। पीड़िता के अलावा अन्य निवेशकों की भी शिकायतें मिल रही हैं। पुलिस अब कंपनी के मालिकों और अन्य एजेंटों की भी तलाश कर रही है। एसएसपी डॉ. राकेश कुमार ने बताया, “यह न केवल बलात्कार का मामला है, बल्कि आर्थिक धोखाधड़ी का भी। पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा।”

पीड़िता का बयान
कोर्ट में दर्ज बयान में पीड़िता ने कहा, “मैंने अपना कठिनाई से कमाया पैसा निवेश किया था। पैसे लौटाने के बहाने मुझे फंसाया गया। नशीला पदार्थ पिलाकर मेरी इज्जत लूट ली। अब न्याय चाहती हूं।” महिला का परिवार डर के मारे छिपा हुआ है, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

यह घटना चिट फंड कंपनियों के बढ़ते जाल और महिलाओं के खिलाफ अपराधों की गंभीरता को उजागर करती है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसी योजनाओं में निवेश से पहले पूरी जांच करें। मामले की आगे जांच जारी है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *