गंगा का जलस्तर खतरे के करीब, बढ़ोतरी जारी
वाराणसी(जनवार्ता)। 28 अगस्त 2025 की सुबह 6 बजे राजघाट (सीडब्ल्यूसी) पर गंगा का जलस्तर 70.91 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी स्तर 70.262 मीटर से ऊपर पहुँच गया है।
गंगा का पानी लगातार बढ़ रहा है और वर्तमान में 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से वृद्धि दर्ज की जा रही है। खतरे का स्तर 71.262 मीटर तथा उच्चतम बाढ़ स्तर 73.901 मीटर है। जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा गहराने लगा है। प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है।