पुलिस मुठभेड़ में गौ-तस्कर साथी समेत गिरफ्तार
अवैध असलहा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद
वाराणसी (जनवार्ता)। फूलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गौ-तस्करी से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों में एक अजय गुप्ता पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पीएचसी पिंडरा भेजा गया है, जबकि दूसरा अभियुक्त शिवपूजन गुप्ता को मौके से दबोच लिया गया। दोनों के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक पिकअप टाटा योद्धा और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
घटना सोमवार सुबह उस वक्त हुई जब फूलपुर पुलिस श्रावण मेला और कांवड़ यात्रा की सुरक्षा ड्यूटी पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक काले रंग की पल्सर से कैथोली मोड़ के पास घूम रहे हैं और उनके पास अवैध असलहा है। पुलिस के पहुंचने पर दोनों आरोपी भागने लगे, जिन्हें नथईपुर चौराहे के पास घेराबंदी के दौरान रोका गया। इसी बीच एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की।
गिरफ्तार अभियुक्त अजय गुप्ता, निवासी मैनपुर, थाना बबूरी, चंदौली तथा शिवपूजन गुप्ता, निवासी डमरीकला, थाना बबूरी, चंदौली हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि एक पिकअप वाहन, जो गौ-तस्करी में प्रयुक्त होता है, को लेकर वे निर्देशानुसार टेंगरा मोड़ की ओर जा रहे थे। यह वाहन उन्हें गोविन्द सिंह नामक तस्कर ने भेजा था, जो बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला है और अंतरराज्यीय गौ-तस्करी गिरोह का सरगना है।
पुलिस के अनुसार, अजय गुप्ता के विरुद्ध विभिन्न थानों में अब तक कुल 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपी सक्रिय गौ-तस्करी गिरोह से जुड़े हैं, जो पूर्वांचल और बिहार के सीमावर्ती जिलों में संगठित तस्करी का नेटवर्क संचालित करता है।
इस पूरी कार्रवाई को थाना फूलपुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना फूलपुर में मुकदमा अपराध संख्या 254/2025, धारा 109(1) BNS, 3/25/27 आर्म्स एक्ट एवं 207 एमवी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।