गिरीश पांडे ‘गुड्डू’ ने शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में संगठन सृजन पर की चर्चा
वाराणसी (जनवार्ता)। कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी गिरीश पांडे ‘गुड्डू’ ने रविवार को शिवपुर विधानसभा के अंतर्गत कई ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने सातवां, पटेरवा, नई बाजार, जयरामपुर, पुरान पट्टी, उमरहा तथा सीईओ ग्राम में जाकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने, नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने पर जोर दिया। गिरीश पांडे ने कहा कि संगठन सृजन ही भविष्य की सफलता की कुंजी है और इसके लिए युवाओं तथा महिलाओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस हमेशा जनता के मुद्दों पर उनके साथ खड़ी रहेगी। यह संवाद यात्रा संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।