नाले की खुदाई में गिरी बच्ची, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, प्रशासन ने दिए आश्वासन
चौबेपुर (जनवार्ता): स्थानीय थाना क्षेत्र के बर्थरा खुर्द (सोनही) गाँव में जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा कराई गई नाले की खुदाई में एक बच्ची के गिरने से ग्रामीणों में रोष फैल गया। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार सुबह चौबेपुर-बाबतपुर मुख्य मार्ग पर चुमकुनी स्कूल के पास करीब एक घंटे तक चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।जानकारी के अनुसार, गाँव की सड़क पर जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए ग्राम पंचायत ने जेसीबी मशीन से नाले के लिए खुदाई कराई थी। इसी खुले गड्ढे में शनिवार शाम को एक छोटी बच्ची गिर गई। गंभीर रूप से घायल बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। बच्ची की दुर्दशा से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सुरक्षा और उचित मरम्मत की मांग को लेकर रविवार सुबह मुख्य सड़क जाम कर दी।सूचना मिलते ही 112 की पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुँची और काफी बातचीत के बाद जाम हटवाने में सफल रही।
मामले पर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), चोलापुर शिव नारायण सिंह ने जनवार्ता प्रतिनिधि को बताया कि खुदाई वाले स्थान की सुरक्षा का तत्काल प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने बताया, “गड्ढे को सोमवार तक सीमेंट की पाइप डालकर ठीक करा दिया जाएगा। वहीं, गाँव में पक्की सड़क निर्माण के लिए पीडब्लूडी (लोक निर्माण विभाग), मंडी परिषद सहित अन्य संबंधित विभागों को पत्र लिखा गया है।प्रदर्शन के दौरान यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो गई। ग्रामीण प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन से कुछ संतुष्ट नज़र आए।


