सोशल मीडिया के सहारे बरामद हुई सोने की चेन
वाराणसी (जनवार्ता) । कैंट थाना क्षेत्र के त्रिभुवन नगर टकटकपुर (अनौला) में एक महिला के घर से गायब हुई सोने की चेन को कैंट पुलिस ने सोशल मीडिया से मिले महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर सफलतापूर्वक बरामद कर लिया।


पीड़िता प्रतिमा द्विवेदी ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से एक सोने की चेन चोरी हो गई है। जांच के दौरान पीड़िता ने घर में काम करने वाली दाई रेखा (निवासी: बटुकेश्वर नगर कॉलोनी, पांडेयपुर) पर संदेह जताया। पीड़िता द्वारा चेन को ‘आर्टिफिशियल’ बताए जाने के कारण दाई भ्रमित हो गई और उसे बेच नहीं सकी।
पुलिस ने मामले की सूक्ष्म जांच करते हुए दाई के सोशल मीडिया अकाउंट्स की तहकीकात की। जांच में एक युवक को वही चेन पहने हुए देखा गया, जिसकी पहचान दाई रेखा के पुत्र के रूप में हुई। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसके पास से चेन बरामद कर ली गई।
हालांकि पीड़िता ने दाई के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न करने का फैसला किया। चेन मिलने पर प्रतिमा द्विवेदी ने कैंट पुलिस का आभार व्यक्त किया।
मामले के सफल खुलासे में कांस्टेबल नागेंद्र की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।

