सरकार की बुलडोजर कार्रवाई भेदभावपूर्ण
अजय राय ने सीटी बजाकर योगी सरकार पर साधा निशाना
वाराणसी (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को लहुराबीर स्थित अपने आवास पर एक अनोखे अंदाज में योगी सरकार पर निशाना साधा। हाथ में बुलडोजर का मॉडल और मुंह में सीटी लेकर उन्होंने मीडिया के सामने प्रदर्शन किया और सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को “भेदभावपूर्ण” करार दिया।


अजय राय ने कहा, “यह बुलडोजर सिर्फ विपक्ष और कांग्रेस नेताओं के घरों पर चलता है। कफ सिरप के ठेकेदारों और बच्चों के हत्यारों पर यह बुलडोजर क्यों नहीं चलता? सरकार अब सीटी बजाकर और बुलडोजर चलाकर जनता की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।”
राय ने प्रदर्शन के दौरान बार-बार सीटी बजाई और बुलडोजर मॉडल को उठाकर दिखाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बुलडोजर कार्रवाई अब सिर्फ राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने का हथियार बन गई है।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “जब गरीबों के घर तोड़े जाते हैं तो कोई आवाज नहीं उठती, लेकिन जब विपक्ष के नेता बोलते हैं तो बुलडोजर तैयार रहता है। यह लोकतंत्र का मजाक है।”
इस प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है। कई लोग इसे प्रतीकात्मक विरोध का मजबूत संदेश मान रहे हैं।

