ख्रिस्त राजा पर्व पर निकाला गया भव्य कैंडल जुलस
वाराणसी (जनवार्ता)। ख्रिस्त राजा पर्व के पावन अवसर पर रविवार शाम सेंट मेरिज़ कैथेड्रल चर्च, छावनी से भव्य कैंडल लाइट जुलूस निकाला गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हाथों में जलती मोमबत्तियाँ लेकर इसमें शिरकत की और “क्राइस्ट द किंग” के जयकारे लगाते हुए शहर की सड़कों को भक्तिमय बना दिया।

विशप डॉ. यूजीन जोसफ एवं फादर थॉमस के नेतृत्व में निकला यह जुलूस मदर टेरेसा मार्ग, मिंट हाउस रोड, पोस्ट ऑफिस चौराहा, एयरफोर्स चौराहा होते हुए पुनः चर्च परिसर पहुँचा, जहाँ यह प्रार्थना सभा में परिवर्तित हो गया।
जुलूस के दौरान पोस्ट ऑफिस चौराहे पर मदर टेरेसा की प्रतिमा पर विशप डॉ. यूजीन जोसफ ने पुष्पांजलि अर्पित की। मार्ग में प्रभु यीशु की आकर्षक झांकियाँ, भक्ति गीत, धार्मिक बैनर तथा बाइबिल उद्धरणों से सजे तोरण द्वार दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
सुरक्षा की दृष्टि से कैंट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा तथा नदेशर चौकी प्रभारी सुमित पांडेय मय बल तैनात रहे, जिससे जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।
ख्रिस्त राजा पर्व ईसाई समुदाय का एक प्रमुख पर्व है, जिसे प्रतिवर्ष नवंबर के अंतिम रविवार को मनाया जाता है। इस अवसर पर विश्व भर में यीशु मसीह को विश्व का राजा घोषित करने की परंपरा निभाई जाती है।

