“माई इंडिया माई वोट” थीम पर 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य उत्सव 25 को

“माई इंडिया माई वोट” थीम पर 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य उत्सव 25 को

युवाओं और महिलाओं की होगी जोश भरी भागीदारी

वाराणसी (जनवार्ता) : आगामी 25 जनवरी  को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस वर्ष की थीम “माई इंडिया माई वोट” (भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक) है, जो यह संदेश देती है कि हर भारतीय नागरिक लोकतंत्र की असली ताकत है।

rajeshswari

मुख्य समारोह नमो घाट फेस-2 हेलीपैड पर सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश फैलाएंगे। जगतपुर पी.जी. कॉलेज के 10 छात्र-छात्राएं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं मतदाता जागरूकता पर आधारित नृत्य करेंगी। वहीं आर्य महिला इंटर कॉलेज की 10 छात्राएं लोकगीत और गीतों के जरिए मतदान के महत्व को लोगों तक पहुंचाएंगी।

विभिन्न बालिका एवं पी.जी. कॉलेजों के छात्र-छात्राएं थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता, फेस टैटू कार्यक्रम और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ये सभी रचनात्मक गतिविधियां लोकतंत्र की शक्ति को रंग-बिरंगे और प्रभावशाली तरीके से व्यक्त करेंगी।

कार्यक्रम में कई विशेष गतिविधियां भी शामिल हैं। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को मतदाता पहचान पत्र के साथ विशेष बैज प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा। सुबह 11 बजे वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों का भी नमो घाट पर विशेष सम्मान किया जाएगा। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता शपथ ग्रहण का आयोजन होगा। प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावकों को भी बुलाकर मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।

इसके अलावा “मैं भारत हूँ” फिल्म का व्यापक प्रसारण सिनेमा घरों, दूरदर्शन, रेडियो, केबल नेटवर्क और चौराहों पर लगी वीडियो स्क्रीनों के माध्यम से किया जाएगा।

इसे भी पढ़े   मिर्जामुराद पुलिस ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को दबोचा

जिला प्रशासन ने सभी विभागों से पूर्ण सहयोग की अपील की है ताकि यह उत्सव यादगार बन सके। वाराणसी के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे 25 जनवरी को इस भव्य महोत्सव में अवश्य शामिल हों, अपने मत की ताकत को समझें और भारतीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *