बनारस रेल इंजन कारखाना में “संडे ऑन साइकिल” अभियान की पहली वर्षगांठ पर भव्य साइकिल रैली

बनारस रेल इंजन कारखाना में “संडे ऑन साइकिल” अभियान की पहली वर्षगांठ पर भव्य साइकिल रैली

वाराणसी (जनवार्ता)। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत चल रहे “संडे ऑन साइकिल” अभियान की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आज बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में जोश और उत्साह से भरी एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

rajeshswari

सुबह 9 बजे बरेका गोल्फ कोर्स गेट से शुरू हुई इस रैली को प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एवं बरेका खेल संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का मार्ग बरेका गोल्फ कोर्स गेट → रेलवे सुरक्षा बल चेक पोस्ट → सूर्य सरोवर → नाथुपुर गेट → भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन → प्रशासन भवन तिराहा से होता हुआ अंत में बरेका स्टेडियम पर समाप्त हुआ।

पूरे मार्ग में सैकड़ों साइकिल सवारों में स्वास्थ्य, पर्यावरण और फिटनेस के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रैली में बरेका के कर्मचारी, उनके परिवारजन, विभिन्न खेल अकादमियों के खिलाड़ी और प्रशिक्षक, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान, सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस एवं भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) एवं बरेका खेल संघ के महासचिव श्री सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

रैली के समापन पर प्रतिभागियों ने एक स्वर में संदेश दिया कि “संडे ऑन साइकिल” अब केवल एक रविवार की गतिविधि नहीं, बल्कि स्वस्थ समाज और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक जन-आंदोलन बन चुका है।

आयोजकों ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे साइकिल को रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाएं, पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें और फिट इंडिया के संकल्प को साकार करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

इसे भी पढ़े   जैविक खेती और उन्नत बीज उत्पादन पर किसानों को प्रशिक्षण
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *