संविधान दिवस पर हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में मूट कोर्ट का भव्य आयोजन
वाराणसी (जनवार्ता)। हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विधि विभाग द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर मूट कोर्ट का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवनिर्मित मूट कोर्ट कक्ष एवं कंप्यूटर कक्ष के विधिवत उद्घाटन से हुई।


मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह ने सबसे पहले सभी उपस्थित लोगों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराकर शपथ दिलाई। इसके बाद अपने उद्बोधन में उन्होंने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व-कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने 24 नवंबर 1949 को संविधान सभा में डॉ. अंबेडकर के ऐतिहासिक अंतिम भाषण को याद करते हुए भारतीय संविधान के विकास यात्रा और उसके राष्ट्रीय महत्व पर छात्रों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. विश्वनाथ वर्मा ने की, जबकि संचालन डॉ. रमेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया। विधि विभागाध्यक्ष डॉ. ओम शर्मा के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो. अनिल कुमार, प्रो. अशोक कुमार सिंह, डॉ. अंकित रघुवंशी, डॉ. शिवानंद यादव, विवेक कुमार, अजीत कुमार, मोहम्मद अबू शाहिद एवं डॉ. विशाल राय सहित विभाग के समस्त शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

