केशरीपुर में भव्य हिन्दू सम्मेलन संपन्न
वाराणसी (जनवार्ता ) । ग्राम केशरीपुर (बस्ती रोहनिया क्षेत्र) रविवार को डीह बाबा मंदिर परिसर में एक भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ, जिसमें ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और हिन्दू संस्कृति, एकता तथा सामाजिक जागरूकता पर विचार-विमर्श किया।


सम्मेलन के मुख्य वक्ता आदर्श जी रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में हिन्दू समाज के उत्थान, परंपराओं के संरक्षण और राष्ट्र निर्माण पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अम्बिकेश (असिस्टेंट प्रोफेसर, तंत्र विभाग, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय) ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और आध्यात्मिक व वैचारिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बातें साझा कीं।
प्रान्तीय वौद्धिक डॉ. कुलदीप ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ग्राम के सम्मानित नागरिकों में गुलाब जी, मुन्ना गुरु , करिया , सुनील , रामनिवास , श्याम लाल , लालचंद्र , बहन गीता , कांता , लालचंद पटेल , नान्हू , रामशिव , शिवलाल , अश्वनी , विकास , शिवकुमार , महामायामणि , वीरेंद , विनायक सहित समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह सम्मेलन ग्राम स्तर पर हिन्दू समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक जागृति का प्रतीक बना। स्थानीय लोगों ने इसे सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक सद्भाव और धार्मिक मूल्यों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

