गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब का भव्य विसर्जन समारोह
वाराणसी के देवनागपुरा स्थित गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को निकली विसर्जन यात्रा सिविल चौहटन तेलियाना मार्ग से होते हुए जंगमबाड़ी और गोदौलिया कंपनी तक पहुंची। पूरे रास्ते श्रद्धालु जयकारों, ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों के साथ उत्सव का वातावरण बनाए रहे।
कार्यक्रम की विशेषता रही महिलाओं द्वारा किया गया सिंदूर खेला, जिसमें सभी ने माँ दुर्गा को सिंदूर अर्पित कर आपस में भी इसे लगाकर शक्ति और सौहार्द का संदेश दिया। इसके उपरांत संघ ध्वनि के साथ पारंपरिक बांग्ला रीति-रिवाज के अनुसार ‘उल्लू ध्वनि’ से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने माँ से आशीर्वाद लिया और उनकी विदाई के क्षण को भावपूर्ण तरीके से मनाया।
क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि विसर्जन यात्रा न केवल धार्मिक परंपरा का प्रतीक है बल्कि समाज में एकता और सामूहिकता का संदेश भी देती है। श्रद्धालुओं ने भाव-विभोर होकर माँ दुर्गा से अगले वर्ष पुनः आगमन की कामना की। विसर्जन समारोह का समापन गोदौलिया चौराहा पर पारंपरिक विधि-विधान से किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।