सनातन धर्म इंटर कॉलेज दुर्गा पूजा समिति का भव्य विसर्जन
वाराणसी (जनवार्ता)। आज सनातन धर्म इंटर कॉलेज दुर्गा पूजा समिति द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने बताया कि पूरे बनारस में सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार हजारों की संख्या में श्रद्धालु माँ दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन हेतु एकत्रित हुए। पूरा वातावरण जयकारों, ढोल-नगाड़ों और भक्तिमय धुनों से गुंजायमान रहा।
श्री जायसवाल ने भावुक होते हुए कहा कि सनातन धर्म में अर्धनारीश्वर स्वरूप में माँ पार्वती, भगवान भोलेनाथ और माँ काली की दिव्य छवि साकार होती है। माँ का जाना हम सबके लिए अत्यंत दुखद क्षण है, लेकिन यह विश्वास और आशा है कि अगली बार माँ पुनः हमारे बीच दर्शन देने आएंगी।
विसर्जन यात्रा की शुरुआत सामूहिक आरती से हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। यात्रा के आगे बढ़ते ही प्रसाद वितरण और माँ के दर्शन का क्रम निरंतर चलता रहा। भक्तजन भाव-विह्वल होकर माँ को विदाई दे रहे थे, कई की आँखों से आँसू झलक पड़े। विसर्जन के इस पावन अवसर ने जहाँ भक्तों के मन में विरह का दर्द छोड़ा, वहीं अगले वर्ष पुनः माँ के आगमन की उम्मीद और विश्वास भी जगाया।