काशी में पहली बार आयोजित होगी भव्य राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप
वाराणसी (जनवार्ता)। 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुंवर, महासचिव रामानंद चौधरी, पर्यवेक्षक रुद्र प्रताप सिंह तथा उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के महासचिव सुनील तिवारी ने डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का सोमवार को निरीक्षण किया। इस चैंपियनशिप में करीब 500 राष्ट्रीय, 250 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेफरी भाग लेंगे। जिसमें पुरुष खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए 500 होटलों में 200 से अधिक कमरे तथा महिला खिलाड़ियों के लिए सिगरा स्थित हॉस्टल में 200 कमरे आरक्षित किए गए हैं। इसमें खिलाड़ियों के भोजन, आवागमन और सुरक्षा के साथ-साथ काशी दर्शन की भी विशेष व्यवस्था की गई है।


वही चैंपियनशिप के सुचारू संचालन के लिए 12 समितियों का गठन किया गया है। इसमें प्रतियोगिता के लिए 4 ग्राउंड व 2 अभ्यास ग्राउंड तैयार किए जा रहे हैं। जबकि पदाधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 4 से लेकर 11 जनवरी 2026 तक 11 दिनी कार्यक्रम होगा। जो उत्तर प्रदेश में वॉलीबॉल को नई पहचान दिलाएगा और ऐतिहासिक साबित होगा।

इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं महापौर अशोक तिवारी ने पदाधिकारियों का बुके और अंगवस्त्रम से स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोजन सचिव सर्वेश पांडेय और समन्वयक डॉ. अभिमन्यु सिंह, भारतेंदु पांडेय, अंजनी पांडेय, नवीन राय, प्रदीप दुबे, सईद अहमद, सर्वेश मिश्रा, आशीष सिंह, अंकुर, आनंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

