काशी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य आगाज कल से

काशी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य आगाज कल से

वाराणसी  (जनवार्ता)। धर्म और संस्कृति की नगरी काशी अब खेल के मैदान में नया कीर्तिमान स्थापित करने को तैयार है। सिगरा स्थित नवनिर्मित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 जनवरी से 11 जनवरी  तक 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का आयोजन होने जा रहा है। यह पूर्वांचल क्षेत्र में पहली बार इतने बड़े स्तर की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन है, जिसमें देशभर से 73 टीमों के लगभग 1250 से अधिक दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे। आठ दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में रोमांचक मुकाबलों का दौर चलेगा।

rajeshswari

इस ऐतिहासिक आयोजन का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेडियम में भौतिक रूप से उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे। उद्घाटन सत्र में उत्तर प्रदेश

वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं महापौर अशोक कुमार तिवारी ने तैयारियों की कमान खुद संभाली हुई है। उन्होंने हाल ही में पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपीं। बैठक में आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

दूसरी ओर, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल एवं पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल समेत जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टेडियम का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। महापौर की देखरेख में स्टेडियम को आकर्षक एवं विश्वस्तरीय स्वरूप दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री की ‘खेलो इंडिया’ पहल के तहत हो रहे इस आयोजन से काशी की खेल पहचान को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। देश के शीर्ष खिलाड़ियों के जमावड़े से शहर गुलजार हो उठेगा और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरणा मिलेगी।

इसे भी पढ़े   योगी सरकार का गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा: मूल्य में ₹30 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *