प्रधानमंत्री के आगमन पर पुलिस की भव्य तैयारी

प्रधानमंत्री के आगमन पर पुलिस की भव्य तैयारी

पुलिस आयुक्त ने की ब्रीफिंग हुआ ग्रैंड रिहर्सल

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन, भ्रमण एवं अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त  मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस बल की व्यापक ब्रीफिंग की तथा इसके बाद ग्रैंड रिहर्सल का आयोजन किया। इस दौरान सुरक्षा, यातायात एवं भीड़ प्रबंधन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए, ताकि वीवीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो।

पुलिस आयुक्त ने बल को संबोधित करते हुए कहा, “वीवीआईपी के सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूर्ण सतर्कता एवं शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपने ड्यूटी कार्ड एवं आई-कार्ड अनिवार्य रूप से धारण करें।” सुरक्षा व्यवस्था को त्रिस्तरीय स्वरूप प्रदान किया गया है, जिसमें आंतरिक, मध्य एवं बाह्य सुरक्षा घेरा शामिल हैं। प्रत्येक स्तर पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता एवं समन्वय के साथ ड्यूटी निभाने के सख्त निर्देश दिए गए।

प्रधानमंत्री के मूवमेंट के दौरान यातायात की सुगमता हेतु रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों के लिए अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है तथा वीवीआईपी मार्ग पर किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। पूरा क्षेत्र ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित कर दिया गया है, जहां ड्रोन सहित किसी भी उड़ने वाली वस्तु का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

कार्यक्रम स्थल एवं मार्ग पर भीड़ नियंत्रण के लिए अधिकारियों को लाउड हेलर/पीए सिस्टम रखने, रस्सों का प्रयोग करने तथा पर्याप्त संख्या में रस्से साथ रखने के आदेश दिए गए। प्रवेश से पूर्व प्रॉपर चेकिंग-फ्रिस्किंग अनिवार्य होगी, जबकि वीवीआईपी मार्ग पर सघन चेकिंग की जाएगी। रूफ टॉप ड्यूटी तैनात रहेगी तथा कंट्रोल रूम से सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की व्यवस्था की गई है।

इसे भी पढ़े   हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम, राकेश टिकैत ने की ये मांग

सभी पुलिसकर्मियों को अच्छे टर्न-आउट में निर्धारित समय से ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित होने, साथी पुलिसकर्मी की पहचान करने तथा ड्यूटी दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के निर्देश दिए गए। प्रभारी राजपत्रित अधिकारी अपने अधीनस्थों को ड्यूटी प्वाइंट पर विस्तृत ब्रीफिंग देंगे। आम जनता के साथ विनम्र एवं शालीन व्यवहार करने तथा महिलाओं की चेकिंग-फ्रिस्किंग केवल महिला पुलिसकर्मियों द्वारा कराने पर जोर दिया गया।

ब्रीफिंग के बाद आयोजित ग्रैंड रिहर्सल में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट्स पर पहुंचे तथा सुरक्षा प्रबंधों का अभ्यास किया। रिहर्सल दौरान प्रत्येक को उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा ड्यूटी में क्या करना है एवं क्या नहीं, इसकी स्पष्टता प्रदान की गई।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा तरुण गाबा, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी, बाह्य जनपदों, पीएसी एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *