कपिलनगर के सलारपुर बस्ती में हुआ भव्य पद संचलन, राष्ट्रभावना से गूंजा वातावरण
वाराणसी (जनवार्ता)। कपिलनगर स्थित सलारपुर बस्ती में सोमवार को विद्याविहार इंटर कॉलेज से खालिसपुर चौराहा तक भव्य पद संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद हनुमान जी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में नामवर जी मौजूद रहे। माननीय संघ चालक संजय जी भाई साहब के मार्गदर्शन में और ध्वज वाहक विवेक जी के नेतृत्व में यह पद संचलन संपन्न हुआ।
पद संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन, एकता और राष्ट्रप्रेम का परिचय दिया। मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, संगठन और संस्कारों के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए आयोजन की सराहना की।