सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कंदवा में भव्य तिरंगा पदयात्रा

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कंदवा में भव्य तिरंगा पदयात्रा

वाराणसी (जनवार्ता) । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंदवा में गुरुवार को आयोजित तिरंगा पदयात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल के साथ मिलकर पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

rajeshswari

कंदवा से प्रारंभ होकर लठिया होते हुए बच्छाव स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल पीजी कॉलेज तक चली इस पदयात्रा में लंबी कतारें लगी रहीं। कार्यकर्ताओं और आमजन ने हाथों में तिरंगा थामे एकता और अखंडता का संदेश दिया। इस दौरान मंच से सभी अतिथियों ने सरदार पटेल के जीवन, उनके देश एकीकरण में ऐतिहासिक योगदान और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना पर विस्तृत प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला महामंत्री सुरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, उदय नारायण पटेल, सुरेश सिंह, उदयभान सिंह उदल, अरविंद पटेल, सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू, प्रवीण सिंह गौतम, विजय राज यादव, केशव यादव, गौरव पटेल, रमाशंकर गुप्ता सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पदयात्रा के समापन पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर देश की एकता-अखंडता के प्रति संकल्प दोहराया गया।

इसे भी पढ़े   बीएचयू में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रो. ओमशंकर की प्रेसवार्ता, पूर्व कुलपति के कार्यकाल की जांच की मांग
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *