उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
वाराणसी (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक शनिवार को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। दोनों नेताओं का भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।


हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उपमुख्यमंत्रियों का फूल-मालाओं और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, सेवापुरी विधायक हंसराज विश्वकर्मा, महापौर अशोक तिवारी, पूनम मौर्या, प्रदीप अग्रहरि, सुरेश सिंह, आरपी कुशवाहा, सुरेंद्र पटेल, भाजपा क्षेत्र उपाध्यक्ष एवं किसान मोर्चा काशी क्षेत्र अध्यक्ष शैलेश पाण्डेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रोटोकॉल प्रभारी भी इस दौरान मौजूद रहे।
दोनों उपमुख्यमंत्रियों के काशी दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। स्वागत के बाद दोनों नेता विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने शहर की ओर रवाना हुए।

