महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में खेल प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज
वाराणसी (जानवार्ता) : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 47वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का भव्य उद्घाटन कुलपति द्वारा किया गया। इस अवसर पर बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें मानविकी संकाय और समाज कार्य संकाय की टीमों ने हिस्सा लिया। समाज कार्य संकाय की टीम ने 38 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि मानविकी संकाय की टीम 11 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही।


उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। इस दौरान विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक श्रीमती दीप्ति मिश्रा, प्रो. रमाकांत सिंह, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्रा, एलूमनी सेल की निदेशक प्रो. नलिनी श्याम कामिल, डॉ. अमरीश कुमार राय, डॉ. सतीश कुशवाह, श्री संजय सिंह और क्रीड़ा परिषद के प्रशिक्षक डॉ. राधेश्याम राय, डॉ. अमरेंद्र सिंह, श्रीमती बीना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि अगला मैच गुरुवार को अध्यापकों और कर्मचारियों के बीच होगा, जिसमें रस्साकशी और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विजेता टीमों को 22 सितंबर को कुलपति के कर कमलों द्वारा ट्रॉफी वितरित की जाएगी। कबड्डी मैच में राहुल यादव और सुनील कुमार पटेल ने ऑफिशियल की भूमिका निभाई।
यह आयोजन विद्यापीठ में खेल भावना और उत्साह को बढ़ावा देने का एक शानदार प्रयास है।

