चोरी का मोबाइल फोन लेकर भाग रहे युवक को GRP ने किया गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता)। रेलवे सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी वाराणसी ने प्लेटफॉर्म संख्या-1 के पूर्वी छोर, काशी स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के निर्देश पर संचालित अभियान के तहत की गई। प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अशोक कुमार ओझा, हेड कांस्टेबल हीरा सिंह यादव और कांस्टेबल संदीप कुमार तिवारी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म के किनारे स्टील की बेंच पर बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे लगभग 12:10 बजे पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान विनोद कुमार पुत्र शिवशंकर प्रसाद गुप्ता, निवासी केराकतपुर, थाना लोहता, जनपद वाराणसी (उम्र लगभग 43 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके पास चोरी का मोबाइल फोन है, इसी डर से वह भाग रहा था। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में उसके पैंट की जेब से ओप्पो कंपनी का एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये आँकी गई है।