जीआरपी कैण्ट ने चोरी के मोबाइल और ज्वैलरी के साथ चोर को किया गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) : थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी ने रेलवे स्टेशन पर चोरी और छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शातिर चोर संजय कुमार कुशवाहा को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल, एक पीली धातु की चेन, एक अंगूठी और 3200 रुपये नकद बरामद किए गए।


पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कुँवर प्रभात सिंह के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है । शनिवार को दोपहर 12:50 बजे, प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर संजय कुमार कुशवाहा (निवासी: डेढ़गांवा, थाना रेवतीपुर, जिला गाजीपुर) को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने लगभग 5-6 महीने पहले वाराणसी जंक्शन पर एक बैग चोरी किया था, जिसमें ये मोबाइल और अन्य सामान थे। चोरी के रुपये उसने खर्च कर दिए और कुछ सामान औने-पौने दामों में बेच दिया।
मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें जीआरपी डीडीयू, चारबाग लखनऊ, और वाराणसी में कई चोरी और अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर, उपनिरीक्षक आनंद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रामपाल यादव, धर्मेंद्र कुमार, आरपीएफ के हेड कांस्टेबल प्रमोद राय, कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, सीआईबी आरपीएफ के हेड कांस्टेबल राजीव कुमार और कांस्टेबल सतीश यादव शामिल रहे।

