फर्जी बम की धमकी देने वाले को जीआरपी ने भेजा जेल
वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर फर्जी बम ब्लास्ट की सूचना देकर यात्रियों में दहशत फैलाने वाले नासिर खान को जीआरपी ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी और पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशांत वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
मंगलवार को नासिर खान निवासी चरन नगर कॉलोनी, नदेसर, थाना कैंट, वाराणसी, ने कंट्रोल रूम को फर्जी बम ब्लास्ट की सूचना दी थी। इस सूचना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, यात्रियों में दहशत फैल गई और रेल यातायात प्रभावित हुआ। जीआरपी ने तत्काल सघन चेकिंग शुरू की, लेकिन सूचना फर्जी पाई गई। इसके बाद थाना जीआरपी कैंट में मुकदमा संख्या 220/25, धारा 351(4)/353/217(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सोहन पाल वर्मा, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, रिजवान अख्तर खान, प्रमोद कुमार राय और कांस्टेबल सतीश यादव की टीम ने गहन जांच और सर्विलांस की मदद से नासिर खान को बुधवार को दोपहर 1:30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 9 के पास रेलवे पटरी के किनारे से गिरफ्तार किया ।