वाराणसी पब्लिक स्कूल में देशभर की हैंडबॉल टीमें आमने-सामने होंगी

वाराणसी पब्लिक स्कूल में देशभर की हैंडबॉल टीमें आमने-सामने होंगी

वाराणसी (जनवार्ता)।वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर लोहता में विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व निदेशक **स्वर्गीय श्याम नारायण पांडेय जी की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर ऑल इंडिया हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 16 से 19 नवंबर तक प्रतिदिन सायंकाल 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

rajeshswari

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से कुल 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें हिमाचल प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, सशस्त्र सीमा बल, यशस्वी हैंडबॉल अकादमी दिल्ली* और *उत्तर प्रदेश* की टीमें शामिल हैं। यह प्रतियोगिता *उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ एवं हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया** की देखरेख में आयोजित की जा रही है।

प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह 17 नवंबर की शाम 4:00 बजे होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में **विधायक सैयदराजा सुशील सिंह* एवं *अम्ब्रीश सिंह भोला (मानद सदस्य, विकास प्राधिकरण वाराणसी)* उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता का समापन *19 नवंबर* को किया जाएगा, जिसमें विजेता टीम को ₹51,000, उपविजेता को ₹21,000 तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ₹5,100-₹5,100 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

इस आयोजन की जानकारी जिला हैंडबॉल संघ वाराणसी के सचिव श्री शम्स तब ‘शम्पू’ने दी। प्रेसवार्ता की अध्यक्षता **अमित पांडे (कार्यकारी महासचिव, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ)** ने की। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता स्वर्गीय पांडेय जी के खेल के प्रति समर्पण और शिक्षा के माध्यम से युवा सशक्तिकरण के संदेश को आगे बढ़ाती है।

उन्होंने कहा, खेल केवल शारीरिक क्षमता नहीं बढ़ाता, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व की भावना भी विकसित करता है। हमें विश्वास है कि यह आयोजन वाराणसी में खेल संस्कृति को नई ऊंचाई देगा।”*

इसे भी पढ़े   कांशीराम आवास का जर्जर बारजा गिरा, बड़ा हादसा टला

इस अवसर पर **कोषाध्यक्ष प्रखर शुक्ला, संयुक्त सचिव के. के. पांडेय एवं **विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना मौर्या** भी उपस्थित रहीं। यह आयोजन न केवल स्वर्गीय श्याम नारायण पांडेय जी की स्मृति को समर्पित है, बल्कि युवाओं में **खेल भावना और राष्ट्रीय एकता** का संदेश भी प्रसारित करेगा।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *