हंसराज रघुवंशी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में टेका माथा
वाराणसी (जनवार्ता) । प्रसिद्ध भक्ति गायक हंसराज रघुवंशी मंगलवार को काशी पहुंचे। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में भगवान बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। बाबा के दरबार में माथा टेकने के बाद हंसराज काफी प्रसन्न नजर आए और अपनी टीम के साथ मंदिर परिसर में फोटो खिंचवाई।

भक्ति गीत ‘मेरा भोला है भंडारी’ से घर-घर प्रसिद्धि पाने वाले हंसराज भगवान शिव के परम भक्त हैं। उनकी मधुर आवाज और भक्ति भाव से ओतप्रोत गीतों ने युवाओं में भक्ति संगीत की नई लहर पैदा की है।

