दिल्ली ब्लास्ट के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट
नमो घाट पर पुलिस चौकी स्थापित, सैकड़ों वाहनों पर कार्रवाई

वाराणसी (जनवार्ता)। दिल्ली में हालिया ब्लास्ट की घटना के बाद वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को नमो घाट का पैदल निरीक्षण करते हुए सुरक्षा तैयारियों, कानून-व्यवस्था और यातायात की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट पर पुलिस चौकी और पर्यटन पुलिस बूथ स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके।

इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) सरवणन टी, एसीपी कोतवाली डॉ. अतुल अंजन त्रिपाठी, और इंस्पेक्टर आदमपुर विमल मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सीपी अग्रवाल ने घाट पर संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन चेकिंग कराई तथा स्थानीय नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने कई महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि नमो घाट पर प्रतिदिन एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पेट्रोलिंग की जाएगी। सभी घाटों पर गश्त और निगरानी को और बढ़ाया जाएगा। घाट पर आने-जाने वाले लोगों की जांच DFMD और HHMD से की जाएगी, साथ ही सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। बिना नंबर प्लेट या अपठनीय नंबर वाले वाहनों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी — ऐसे वाहनों का तत्काल चालान या सीज किया जाएगा। भ्रमण के दौरान दर्जनों वाहन सीज किए गए, जबकि पूरे कमिश्नरेट क्षेत्र में कुल 251 वाहनों का चालान और 45 वाहन सीज किए गए।
चार पहिया वाहनों की डिग्गी की भी अनिवार्य जांच की जाएगी ताकि किसी भी प्रतिबंधित वस्तु, विस्फोटक या हथियार की तस्करी को रोका जा सके। काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी — चालान काटा जाएगा, फिल्म हटवाई जाएगी और आवश्यक होने पर वाहन सीज भी किए जाएंगे।
सीपी मोहित अग्रवाल ने कहा कि घाटों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चेकिंग का उद्देश्य केवल दस्तावेजों की जांच नहीं, बल्कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और यह सुरक्षा अभियान शहर के अन्य प्रमुख स्थलों पर भी निरंतर जारी रहेगा।
अंत में, पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में पुलिस का सहयोग करें, ताकि वाराणसी में शांति, सौहार्द और सुरक्षित वातावरण कायम रखा जा सके।

