लोहता में तेज रफ्तार कार दुर्घटना

लोहता में तेज रफ्तार कार दुर्घटना

एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। भदोही जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र से बारात में शामिल होकर लौट रहे पांच लोग बीती रात करीब 1 बजे लोहता थाना क्षेत्र के धमरिया गांव के पास तेज रफ्तार सुजुकी अर्टिगा कार (नंबर UP-66Z-7717) से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए एक मकान से जा टकराए। जोरदार टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान मनोज जायसवाल (42 वर्ष) पुत्र स्व. रामाशंकर जायसवाल, निवासी सुरयावा, भदोही के रूप में हुई है। घायलों में संतोष वर्मा (40), आशीष जायसवाल (38), अनिल वर्मा (40) तथा एक अन्य व्यक्ति (जो अभी अज्ञात है) शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल दुर्गाकुंड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मनोज जायसवाल ने दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार कार में सवार सभी लोग शराब के नशे में थे और गाड़ी में शराब की बोतलें भी बरामद हुईं। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि रेलिंग तोड़ने के बाद वह सीधे दुर्गावती देवी के मकान से जा भिड़ी। टक्कर की जोरदार आवाज से घर में सो रहे लोग सहम गए और बाहर निकलकर देखा तो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में थी तथा सभी यात्री लहूलुहान पड़े थे।

सूचना मिलते ही लोहता पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया नशे में तेज रफ्तार चलाना ही हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

इसे भी पढ़े   शहर की स्वच्छता और सड़क मरम्मत होगी प्राथमिकता: नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *