युवाओं में बढ़ रहा एचआईवी का खतरा

युवाओं में बढ़ रहा एचआईवी का खतरा

1200 जांच में 19 पॉजिटिव मिले

rajeshswari

वाराणसी (जनवर्ता)। जिले में युवाओं के बीच एचआईवी संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। वाराणसी जिला अस्पताल के असिस्टेंट सीएमएस डॉ. प्रेम प्रकाश ने जानकारी दी कि इस महीने अब तक किए गए 1200 सैंपल की जांच में 19 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं।

चिकित्सकों के अनुसार ड्रग्स का सेवन करने वाले युवाओं में एचआईवी संक्रमण की संभावना अधिक पाई जा रही है। यह एक चिंताजनक स्थिति है, जिस पर समय रहते नियंत्रण जरूरी है।

संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह शिविर आयोजित कर लोगों को सुरक्षित जीवनशैली अपनाने, नशे से दूर रहने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की जा रही है।

डॉ. प्रेम प्रकाश ने बताया कि समय पर जांच और उचित उपचार से एचआईवी संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के जोखिम भरे व्यवहार से बचने की अपील की।

इसे भी पढ़े   नवरात्री का तीसरा दिन माँ चंद्रघंटा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *