संदहा रिंग रोड पर भीषण हादसा: सीमेंट टैंकर पलटा, दो युवकों की मौत
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के संदहा रिंग रोड के पास शुक्रवार सुबह एक सीमेंट से लदा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिसमें ड्राइवर समेत दो लोग वाहन के अंदर फंस गए। दमकल और रेस्क्यू टीम की देरी से पहुंचने के कारण बचाव कार्य प्रभावित हुआ और दोनों व्यक्तियों को निकालते समय उनकी मौत की पुष्टि हुई।मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हादसे के बाद थाना चौबेपुर की पुलिस और एंबुलेंस तो त्वरित रूप से पहुंच गई, लेकिन फायर सर्विस की गाड़ी देर से पहुंची, जिस कारण फंसे हुए लोगों को तुरंत बाहर निकालने में देरी हुई। वाहन में लदे भारी सीमेंट के कारण बचाव कार्य और मुश्किल हो गया।मृतकों की पहचान ड्राइवर भोलानाथ यादव (उम्र 35 वर्ष), जो स्वर्गीय मोतीलाल यादव के पुत्र तथा मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के रहने वाले हैं, तथा सहयात्री रामू यादव (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के रीवा जिले के ग्राम दूसरी के निवासी हैं।प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक टैंकर तेज रफ्तार से आ रहा था और अचानक कंट्रोल खोने के बाद रिंग रोड के डिवाइडर से जोरदार टकरा गया। वाहन के पलटने के बाद सीमेंट का सामान चारों ओर बिखर गया।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिवार को सूचना दी गई है। माना जा रहा है कि समय पर रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पाने के कारण दो जानें नहीं बच सकीं, जिस पर प्रशासन की ओर से गंभीरता से विचार किया जा रहा है।


