लंका में भीषण चोरी,पुलिस का बिजी शेड्यूल, नही उठता सीयूजी नम्बर
वाराणसी (जनवार्ता)। लंका थाना क्षेत्र स्थित साकेतनगर में एक परिवार के घर में घुसकर चोरों ने भीषण चोरी की है। जिसमे लाखों का जेवरात एवं नगदी पार कर दिया। प्रार्थी महेश कुमार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 15 नवंबर की रात वे परिवार के साथ किसी कार्यवश घर से बाहर गए थे और मंगलवार कक रात लगभग आठ बजे के बाद घर पहुँचे। वहां देखा कि अज्ञात चोरों ने उनके मकान का मुख्य दरवाज़े का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारियों को खंगाल डाला।

पीड़ित के अनुसार चोरों ने घर से चांदी के 6 सिक्के (50 ग्राम),दो चांदी के सिक्के (100 ग्राम),सोने की चार चेन,पांच सोने की अंगूठी,सोने की दो मोटी चूड़ी, मोती का एक फुलसेट,सोने का एक फुलसेट,चांदी की तीन कटोरी,चांदी की दो थाली,सोने का पांच सिक्का जेवरात सहित एक लाख रुपये नकद समेत कीमती सामान पार कर दिया। चोरी गए माल की कुल कीमत लगभग एक करोड़ एक लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने मामले में शीघ्र कार्रवाई कर चोरों की गिरफ्तारी तथा चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है।
इस मामले पर जब जनवार्ता कि टीम ने स्थानीय पुलिस को सीयूजी नम्बर पर पक्ष जानने के लिए संपर्क किया तो बिजी शेड्यूल होने का परिचय देते हुए थानेदार ने फोन ही उठाना ठीक नही समझा।

