बरेली में भीषण सड़क हादसा: बस-ईको वैन की टक्कर में तीन की मौत, 10 से अधिक घायल

बरेली में भीषण सड़क हादसा: बस-ईको वैन की टक्कर में तीन की मौत, 10 से अधिक घायल

बरेली (जनवार्ता)। बीसलपुर रोड पर शुक्रवार देर रात मिर्ची ढाबे के पास बस और ईको वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और सवारियां अंदर फंस गईं।

rajeshswari

घटना करीब डेढ़ बजे हुई। वैन में चालक सहित 13 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ईको वैन ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही बस से टकरा गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कटर की मदद से वैन को काटकर घायलों एवं शवों को बाहर निकाला। सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। बस चालक हादसे के बाद फरार हो गया।

मृतकों की पहचान

राकेश (30) पुत्र विजय बहादुर, निवासी ग्राम खगड़िया, थाना दियोरिया, पीलीभीत

गौरव (19) पुत्र सियाराम, निवासी ग्राम लाम्हुआ, थाना दियोरिया, पीलीभीत

जितेंद्र (32) पुत्र मनुराम, निवासी परेवातुर्रा, थाना बिलसंडा, पीलीभीत

घायल
शिव शंकर पुत्र धर्मपाल, हरीशचंद्र पुत्र रामपाल, छोटेलाल पुत्र बाबूराम, महेंद्र पुत्र रामबहादुर (परेवातुर्रा, बिलसंडा), कांता प्रसाद पुत्र दुर्गा प्रसाद, अजय पुत्र रामनाथ, अमित पुत्र खेमकरन, भजनलाल उर्फ बड़े पुत्र तोले, बीरपाल उर्फ नन्नू पुत्र तोले, गोधन पुत्र सियाराम (ग्राम लाम्हुआ, दियोरिया) घायल बताए गए हैं।

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े   समय पर पूरी करे देव दीपावली की तैयारियां : मंडलायुक्त
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *