पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
वाराणसी (जनवार्ता)। कोतवाली थाना क्षेत्र के सप्तसागर बुलानाला निवासी रजत चौरसिया ने अपनी पत्नी रोशनी चौरसिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रजत ने रोशनी पर मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि रोशनी उनके परिवार, माँ और बेटी को लगातार धमकाती है और जुआ व सट्टेबाजी में शामिल है, जिसका प्रमाण उनके बैंक खातों की जाँच से मिल सकता है। उसने रोशनी के तीन बैंक खातों का भी का उल्लेख किया है।
रजत ने बताया कि 25 जुलाई 2025 को सुबह करीब 10 बजे रोशनी एक अज्ञात व्यक्ति के साथ घर आई और आलमारी का ताला तोड़ने की कोशिश की। उनकी माँ के विरोध करने पर रोशनी और अज्ञात व्यक्ति ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। रजत के पास इस घटना का सीसीटीवी फुटेज होने का दावा है।
इसके अलावा, रोशनी पर पड़ोस की सुनीता अग्रहरी, निवासी ए-58/18, बड़ागणेश, लोहटिया, को धमकाने का भी आरोप है। सुनीता, जो अपने पति से तलाक लेकर मायके में रह रही हैं, को रोशनी और उनके साथियों द्वारा लगातार धमकाया जा रहा है। रजत ने कहा कि इस संबंध में कई बार पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
रजत ने पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया है कि मामले की गंभीरता से जाँच कर रोशनी और उनके साथियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो, ताकि उनके परिवार को न्याय मिले। कोतवाली थाना पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों की जाँच के बाद कार्रवाई की बात कही है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।