लाखों के आभूषण चोरी करने वाले पति-पत्नी और सुनार गिरफ्तार
पूर्व नौकरानी ने नौकरी मांगने के बहाने दिया घटना को अंजाम

पुलिस ने बरामद किए गहने
वाराणसी (जनवार्ता)। दीपावली से पहले हुई बड़ी चोरी की गुत्थी को भेलूपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने चोरी करने वाले पति-पत्नी और चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के कब्जे से करीब 12 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, दुर्गाकुंड (रवींद्रपुरी) निवासी सीमा गिनोडिया के घर में पहले काम कर चुकी नौकरानी ने नौकरी मांगने के बहाने घर में प्रवेश किया। उसे पहले से मालूम था कि लॉकर की चाबी कहां रखी जाती है। मौका मिलते ही उसने महज पांच मिनट में अलमारी से लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए।
दिवाली की सफाई के दौरान जब सीमा गिनोडिया ने पूजा के लिए लॉकर खोला, तो सारा सामान गायब मिला। उन्होंने तुरंत भेलूपुर थाने में तहरीर दी और सीसीटीवी फुटेज सौंपे, जिनसे पुलिस को अहम सुराग मिला।
पुलिस जांच में पता चला कि चोरी के बाद नौकरानी अपने पति आशीष उर्फ गोलू साहनी के साथ चंदौली के सिकंदरपुर स्थित घर भाग गई थी। वहां उसने चोरी किए गहनों को खोजवा निवासी सुनार विपिन सेठ को बेच दिया था।
मुखबिर की सूचना पर भेलूपुर पुलिस ने 23 अक्टूबर को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने की चेन, अंगूठी, झुमके, मंगलसूत्र, बाली, मांगटीका और चांदी की पायल-बिछिया सहित ₹12 लाख मूल्य के आभूषण बरामद किए हैं।

