कला को समर्पित प्रदर्शनी ने मोहा मन

कला को समर्पित प्रदर्शनी  ने मोहा मन

• स्वर्गीय वेद प्रकाश मिश्र की स्मृति में अस्सी स्थित क्यूरिटिका आर्ट गैलरी में 162 कलाकारों की कृतियाँ दर्शकों के लिए प्रदर्शित

वाराणसी (जनवार्ता)। अभ्युदय संस्थान एवं आर्टिस्ट्री ऑफ़ वूमेन के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय वेद प्रकाश मिश्र जी की स्मृति में आयोजित परिचर्चा सह चित्रकला कार्यशाला एवं प्रतियोगिता में निर्मित चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन अस्सी स्थित क्यूरिटिका फाउंडेशन एवं आर्ट गैलरी में हुआ। यह प्रदर्शनी कला प्रेमियों के अवलोकनार्थ 10 एवं 11 जनवरी तक खुली रहेगी।

rajeshswari
प्रदर्शनी के उद्घाटन करते अतिथि

उल्लेखनीय है कि दिनांक 28 दिसम्बर 2025 को नागरी नाटक मण्डली, वाराणसी में काशी के ख्यातिलब्ध कलाकार स्वर्गीय वेद प्रकाश मिश्र जी की स्मृति में “वेद जी एवं अतुल्य काशी” विषयक परिचर्चा सह चित्रकला कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उसी आयोजन में 162 कलाकारों द्वारा बनाए गए चयनित चित्रों को इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है।

प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ० सुनील कुमार विश्वकर्मा, प्रो० मनीष अरोड़ा, डॉ० सुनील कुमार सिंह कुशवाहा, डॉ० शारदा सिंह तथा वनिता मिधा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वर्गीय वेद प्रकाश मिश्र जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर डॉ० शारदा सिंह (सचिव, अभ्युदय संस्थान, संस्थापिका एवं अध्यक्ष—आर्टिस्ट्री ऑफ़ वूमेन तथा सीईओ—काशी जूट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड) एवं वनिता मिधा ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया।

कार्यक्रम में श्री अजय उपासनी, डॉ० सुजीत कुमार चौबे, क्यूरिटिका आर्ट गैलरी के सचिव डॉ० शशिकांत नाग, राणाजी मूवमेंट सभागार के ट्रस्टी राणा शेरू सिंह, ब्रजराज त्रिपाठी, सुनीता सिंह, सीमा पाठक, शिवानी कुमारी, कुमारी कुसुम, सुप्रिया विश्वकर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, पल्लवी यादव, प्रीति वर्मा, कुणाल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कलाप्रेमी एवं कलाकार उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   अंबानी से 83 करोड़ लेने वाले सिंगर की बीवी इन दिनों है प्रेग्नेंट,दिलकश तस्वीरें

प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्र काशी की सांस्कृतिक चेतना, विरासत और रचनात्मकता का सशक्त चित्रण प्रस्तुत करते हैं, जिसे दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *