गरीबों को जल्द घरौनी नहीं मिला तो होगा आंदोलन : वीरेंद्र सिंह
वाराणसी (जनवार्ता) । चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मांग की कि गरीब, भूमिहीन और वंचित समाज को शीघ्र घरौनी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने मंडलायुक्त एस. राज लिंगम से मुलाकात कर इस मुद्दे पर जोर दिया। सांसद ने कहा कि घरौनी प्रमाण पत्र से गरीब अपनी नागरिकता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान साबित कर सकेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों को घरौनी से वंचित कर उनकी नागरिकता को संदिग्ध बनाने की साजिश रची जा रही है, ताकि उनके नाम मतदाता सूची और राशन कार्ड से हटाए जा सकें। सांसद ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही घरौनी देने की प्रक्रिया शुरू नहीं की, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि अगर गरीबों को अवैध मालिकाना हक का प्रमाण पत्र नहीं मिला, तो जनप्रतिनिधि चुनाव आयोग की प्रक्रिया का विरोध और बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।