काशी की जीडीपी बढ़ाएगा आईआईए इंटरनेशनल टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 इन्वेस्ट यूपी उद्योग व पर्यटन विभागों की भागीदारी सुनिश्चित
वाराणसी (जनवार्ता) । इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) द्वारा 18 से 20 दिसंबर 2025 तक होटल ताज गेंजेज में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 की तैयारियों की समीक्षा हेतु आईआईए कोर कमेटी की बैठक विनायक प्लाजा में हुई।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर.के. चौधरी ने बताया कि इन्वेस्ट यूपी, उद्योग, हैंडलूम, यूपी टूरिज्म और इंडिया टूरिज्म* की भागीदारी तय हो चुकी है। देश-विदेश के एमएसएमई और निवेशक इसमें हिस्सा लेंगे, जिससे *काशी और प्रदेश की जीडीपी को बल मिलेगा।
राष्ट्रीय महासचिव दीपक बजाज ने बताया कि अब तक 15 देशों के प्रतिनिधि भाग लेने की सहमति दे चुके हैं। वहीं राष्ट्रीय टूरिज्म कमेटी अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा कि एक्सपो में बुद्धिस्ट, जैन, वैदिक और स्पिरिचुअल टूरिज्म* पर सेमिनार होंगे और 40% स्टॉल बुक हो चुके हैं।
बैठक में अनुपम देवा, प्रशांत अग्रवाल, उमाशंकर अग्रवाल, मनीष कटारिया, नीरज पारीक, पंकज अग्रवाल, उमंग गुप्ता** व ओ.पी. बदलानी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

