वाराणसी में होगा आईआईए अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एक्सपो 2025•प्रदेश में पहली बार होगा ऐसा आयोजन, आयात-निर्यात व रोजगार में होगी वृद्धि
वाराणसी (जनवार्ता)। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की कोर कमेटी की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर.के. चौधरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि आईआईए अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 का आयोजन वाराणसी में 18-19 दिसंबर को होगा।
श्री चौधरी ने कहा कि यह प्रदेश का पहला ऐसा अंतरराष्ट्रीय आयोजन होगा जिसमें देश-विदेश की पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी औद्योगिक इकाइयाँ शामिल होंगी। इससे आयात-निर्यात में वृद्धि होगी, रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के संकल्प को बल मिलेगा।
आईआईए महासचिव दीपक बजाज ने बताया कि इसमें पर्यटन, होटल, आतिथ्य, खाद्य-पेय, ऑटोमोबाइल, आईटी, सुरक्षा और सेवा क्षेत्र से जुड़े उद्योग भाग लेंगे। यह मंच बी2बी नेटवर्किंग, रणनीतिक साझेदारी और भारत के विविध व कम-ज्ञात पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार में सहायक होगा।
आईआईए की पर्यटन समिति के चेयरमैन राहुल मेहता ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य नवाचार को गति देना, क्षेत्रीय व आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और मजबूत सार्वजनिक-निजी भागीदारी बनाना है।
आईआईए वाराणसी चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने बताया कि एक्सपो से घरेलू और विदेशी पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा तथा होटल, परिवहन और गाइड सेवाओं को लाभ मिलेगा।
बैठक में राजेश भाटिया, प्रशांत अग्रवाल, उमाशंकर अग्रवाल, मनीष कटारिया, बी.एन. दूबे, अजय जायसवाल, प्रशांत गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, उमंग गुप्ता, बृजेश केशरी सहित कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।