अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

शातिर तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) । लखनऊ एसटीएफ और कैंट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। प्लेटफार्म नंबर 9 कैंट रेलवे स्टेशन से अवैध असलहा तस्करी और निर्माण के धंधे में लिप्त 59 वर्षीय मिठाई लाल को गिरफ्तार किया गया। मिठाई लाल वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपमपुर का निवासी है और अपने घर में ही अवैध असलहों की फैक्ट्री संचालित कर रहा था।

गिरफ्तारी की जानकारी बुधवार को कैंट थाने पर डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार और एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने संयुक्त रूप से दी। मिठाई लाल के कब्जे से 9 एमएम की तीन प्रतिबंधित पिस्टल समेत कई अर्धनिर्मित असलहे बरामद किए गए हैं। इसके अलावा उसके घर से असलहे निर्माण से संबंधित उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, मिठाई लाल पिछले लगभग 25 वर्षों से असलहा तस्करी के अवैध कारोबार में संलिप्त है। उसके खिलाफ कैंट थाने में तीन, मंडुवाडीह थाने में दो तथा सारनाथ थाने में एक मुकदमा दर्ज है।

गिरफ्तारी में लखनऊ एसटीएफ की टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी, विद्यासागर, हेड कांस्टेबल आलोक पांडेय, अमित कुमार सिंह, स्वरूप कुमार पांडेय और अफजाल शामिल रहे। वहीं कैंट पुलिस की ओर से प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, उपनिरीक्षक आशुतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, आशीष मिश्रा, सचिन कुमार व मनमोहन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस अब मिठाई लाल के नेटवर्क और अवैध हथियारों की आपूर्ति श्रृंखला की गहन जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े   प्रेमी से मिलने से रोका तो युवती ने दे दी जान,भाई ने शव को वरुणा नदी में फेंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *