प्रभारी मंत्री ने वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लिए जिले की भूमिका पर दिया जोर
वाराणसी (जववार्ता) : उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में वाराणसी के योगदान को मजबूत करने के लिए शनिवार को विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने की।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने प्रस्तुति के माध्यम से जिले की आर्थिक स्थिति प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि वाराणसी की जनसंख्या 2025 तक 43.87 लाख होने का अनुमान है, और जिले की जीडीपी 51,036 करोड़ रुपये (प्रचलित भावों पर) है, जिसमें तृतीयक सेक्टर का योगदान 65.85% है। पर्यटन में 42% और होटल उद्योग में 66% की वृद्धि दर्ज की गई है। तृतीयक सेक्टर की जीडीपी को 30,000 करोड़ से बढ़ाकर 1 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है।
प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, **”वाराणसी को उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति का नेतृत्व करना है। प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक सेक्टरों में माइक्रोप्लानिंग और तकनीक के उपयोग से जीडीपी में तीन गुना वृद्धि का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है, और योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कर परिणाम सुनिश्चित किए जाएं।”**
मंत्री ने कृषि, पशुधन, मत्स्य, और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने, रोपवे प्रोजेक्ट को गति देने, और प्राथमिक विद्यालयों में प्री-प्राइमरी शिक्षा लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीड पार्क, एग्रीटेक स्टार्टअप्स, गोदाम, और शीतगृह की स्थापना पर जोर दिया। साथ ही, पर्यटन, मेडिकल टूरिज्म, होम स्टे, और गंगा में इलेक्ट्रिक नावों के संचालन को प्रोत्साहित करने की बात कही।
बैठक में आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक, और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि वाराणसी शासन की मंशा के अनुरूप वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान देगा।