बालिका पंचायत का शुभारंभ: मिशन शक्ति 5.0 के तहत नारी सशक्तिकरण पर जोर
वाराणसी (जनवार्ता): मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत शनिवार सायंकाल 7:00 बजे सर्किट हाउस सभागार में बालिका पंचायत का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने किया। कार्यक्रम में पिण्डरा और सेवापुरी विधानसभा के विधायकों के प्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधान परिषद सदस्य, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
बालिका पंचायत में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, हरिश्चंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुरेश खन्ना ने नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वीमेन पावर लाइन 1090, वीमेन हेल्पलाइन 181, पुलिसपीपीपी आपातकालीन सेवा 112, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेंस हेल्पलाइन 102, एम्बुलेंस 108, चाइल्ड लाइन 1098, अग्निशमन सेवा 101 और साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप किट और बालिका पंचायत साइन बोर्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाना था।