यातायात माह का शुभारंभ, सड़क सुरक्षा के पाँच स्तंभों पर विशेष फोकस
वाराणसी (जनवार्ता)। पुलिस कमिश्नरेट ने नवंबर-2025 के यातायात माह का शुभारंभ शनिवार को किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त (यातायात) ने मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त का स्वागत करते हुए माह भर चलने वाली कार्ययोजना प्रस्तुत की।


कार्ययोजना में सड़क सुरक्षा के पाँच प्रमुख स्तंभों—शिक्षा, प्रवर्तन, अभियांत्रिकी, आपातकालीन देखभाल और पर्यावरण—पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके तहत विद्यालयों, महाविद्यालयों और आम जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे, साथ ही यातायात नियम उल्लंघनकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस आयुक्त ने सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, दुर्घटना में घायलों की मदद करने और जनजागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने निर्देश दिए कि यातायात माह की गतिविधियां इस तरह संचालित हों कि वाराणसी कमिश्नरेट प्रदेश में मिसाल बने।
कार्यक्रम के अंत में सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि ने यातायात जागरूकता रथ एवं लीमा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त (यातायात), सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात), यातायात निरीक्षक, यातायातकर्मी, होमगार्ड्स सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

