मलदहिया स्थित सिंह निकेतन में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

मलदहिया स्थित सिंह निकेतन में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

वाराणसी (जनवार्ता) । मलदहिया स्थित सिंह निकेतन परिसर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में जीवनदीप शिक्षण समूह के अध्यक्ष एवं सिंह मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

rajeshswari

इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि भारत ने बीते 78 वर्षों में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और आज दुनिया के सामने एक मिसाल बनकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह विजन है कि वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित किया जाए और यह सपना अवश्य साकार होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत एक बार फिर विश्व गुरु के रूप में अपना स्थान प्राप्त करेगा।

कार्यक्रम में काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष द्वय सुभाष चंद्र सिंह एवं बी.बी. यादव, अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग कोच नन्हे सिंह, बृजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया और देश की समृद्धि व एकता के लिए संकल्प लिया।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में बाढ़ से नुकसान का पड़ताल करेगी राजस्‍व विभाग टीम
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *